आओ कुछ नया सीखें । Hindi learning story

 आओ कुछ नया सीखें .....



आओ कुछ नया सीखें..... 

एक गांव में एक स्वामी रहा करते थे। स्वामी अपने ज्ञान से लोगों की समस्याओं परेसानी को दूर किया करते थे । स्वामी जी के पास बहुत लोग अपनी समस्याओं का समाधान लेने के लिए आने लगे और उनका बहुत नाम हो गया लोग अपनी समस्या लेके आते थे और समाधान पाकर खुशी से वापस लोट जाते थे । 

तभी उसी गांव में एक पैसे और घमंडी नेता रहा करते थे जब उसे पता चला कि लोग अपनी समस्या को लेकर मेरे पास न आकर एक झोपड़ी में रहने वाले स्वामी के पास जा रहे तभी वह अपने लोगों के साथ गाड़ी लेकर स्वामी की कुटिया की और चल पड़ा जब वहां पहुंचा तो देखा कि स्वामी के पास बहुत सारे लोग बैठे हुए हैं और स्वामी जी किसी एक समस्या को सुन रहे हैं सभी नेता जी को देख कर खड़े हों गए लेकिन स्वामी जी नही खड़े हुए ।

 यह देख स्वामी जी बहुत गुस्सा आ गया नेता जी आग में बावुला हो गए । नेता जी अपने क्रोध में चिल्लाने लगे लेकिन स्वामी जी उनकी तरफ तब भी नही देखा यह देख नेता जी को और गुस्सा आ गया। स्वामी जी फ्री हुए तो बोले आप यहां बैठ जाए में पहले से बैठे लोगों की समस्या को सुन लूं फिर आपसे बात करते हैं ।

यह सुनते ही नेता जी को और गुस्सा आ गया में इतना बड़ा पॉवर बाला होके आपका इंतजार करूं। वह अपने क्रोध में आकर स्वामी जी को बहुत कुछ सुनाता रहा । 

स्वामी जी ने कहा आप बहुत ही बुद्धिमान और ज्ञानी है । यह सुनके नेता जी को समझ में नही आया कैसे है जिसे में बुरा कह रहा हूं वो मेरे बारे में ऐसा सोचता नेता क्रोध में वहां से चले आए और आकर अपने घर में बैठ गए पिता जी ने जब देखा तो पूछा क्या हुआ तब बताया कि मैं आज एक स्वामी जी के पास गया  था तो स्वामी जी को मैने बहुत बुरा भला कहा लेकिन स्वामी जी बाद में मेरी तारीफ ही की तो उसके पिता जी ने कहा कि जो जैसा होता है वो वैसा ही दूसरे के बारे में सोचता है l 


यह छोटी सी कहानी हमे क्या सिखाती है ....

हम बुरे है और हमारी संगत बुरी है तो हम लोगों के बारे में बुरा सोचेंगे अगर हम अच्छे हैं हमारी संगत अच्छी है तो हम लोगों के बारे में अच्छा सोचेग।

इसी लिए कहना है की अच्छी संगत बनाए और अच्छा सोचें...



Written by J. k.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ