एसडीएम ज्योति मौर्या,आलोक मौर्या
हमे न मोहब्बत ही मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,,
अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी,
हर कोई मकसद का तलबगार निकला ।
Story Jyoti Morya
चर्चा में रही SDM ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या को कौन नहीं जानता है । आपको बता दें एसडीएम ज्योति मौर्या ने पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन गई । जो की पति आलोक मौर्या एक सफाई कर्मचारी होने के बावजूद अपनी पत्नी को PCS की तैयारी कराने के लिए इलहाबाद चले गए वहीं आलोक मौर्या सफाई क्रमचारी का काम कर अपनी पत्नी को पढ़ाया करते थे । पत्नी की पढ़ाई और घर का सारा खर्च अपने ही कमाई से करते थे । यहां तक पत्नी को अच्छी शिक्षा के लिए कर्ज भी ले रखा था । जब पत्नी एसडीएम बन गई तो वह की अपने पति को छोड़ कर किसी दूसरे से प्यार कर बैठी । जब पति आलोक मौर्या को अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसकी छान बीन करना सुरु कर दी ।
पता चला ज्योति मौर्या किसी अधिकारी के प्यार में पागल हो चुकी है । जब पूछा तो ज्योति मौर्या ने कहा मुझे एक नीच पति के साथ अब बैठने पर शर्म आती है ।
यह सुनकर पति पत्नी के बीच बहस होती रही और बात आगे बढ़ते हुए एक दूसरे को ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया।
जिससे आज ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या की कहानी सोशल मीडिया पर बहुत प्रसिद्ध हो गई ।
इसी को लेकर जिन पति की पत्नी बाहर पढ़ रही थी आज उन्हे घर बुला लिया गया है ।
आप को जान कर आश्चर्य होगा कि दिल्ली जहां UPSC और UPSSC का हब है वहां से 136 पत्नियों को उनके पति ने बुला लिया कह रहे हमे नही बनना अब आलोक मौर्या ।
कुछ पतियों ने अपनी पत्नी से अब एक ही सर्त पर जाने की अनुमति भी दी की आपको स्टाम्प पेपर पर लिख कर देना होगा की भविष्य आपने कोई ऐसी गलती की आप मुझे छोड़ kr चली गई स्टाम्प पेपर के अनुसार आपको मुआवजा देना होगा ।
बिगड़ते हालात को लेकर बिगड़ता विश्वास कैसे करेंगे विश्वास जब अपनो से ही रिश्ते को चलाने के लिए करना पड़ रहा स्टाम्प पे साइन ।
लोग का कहना है बैटी पढ़ाओ लेकिन बहु नही जबकि वो भी एक बेटी ही है लेकिन कुछ बदचलन को लेकर बहुत से अच्छों के रिश्ते और ख्वाब सपने भी टूट जाते है ।
बेहतर अपनो के साथ रहे जैसा भी है अपना है बदलते हुए रिश्ते कभी साथ नही देते वो सिर्फ मतलब और हवस के तलबगार होते है ।
यह भी पढ़ें :– Story Jyoti Morya Aur Alok Morya
ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें ।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ